उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होने वाला है। वहीं उत्तरकाशी में मां यमुना के मायके में स्थित शनिदेव महाराज सोमेश्वर महाराज मंदिर के कपाट भी खुल गये हैं।
श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सोमवार को सुबह 7.30 बजे विशेष पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ मंदिर के द्वार खोले गए हैं। बताया कि दोपहर में डोली मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आएगी। श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना कर भेंट चढ़ाई जाएगी। अब यहां पर शनिदेव महाराज सोमेश्वर महाराज की पूजा अर्चना और दर्शन को पहुंचेंगे।