1,177 total views, 2 views today
देहरादून: दून से कटरा जाने वाली रोडवेज की वाल्वो बस का चालक अचानक गायब हो गया। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस दौरान यात्रियों और शराबी कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई। करीब दो घंटे बाद दूसरे चालक के आने पर बस गंतव्य को रवाना हुई।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक दून से माता वैष्णों देवी कटरा वाल्वो बस में 14 सवारी आनलाइन बुक थी, जबकि 22 यात्री आइएसबीटी से बस में बैठे। बस जब निर्धारित समय पर नहीं चली तो यात्रियों ने पूछताछ शुरू की। पता चला कि चालक ही नहीं है। जिस पर यात्रियों ने टिकट काउंटर पहुंचकर जवाब-तलब किया। आरोप है कि वहां बैठे कर्मचारी ने शराब पी हुई थी। इसके बाद यात्री और कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई। पूछताछ करने पर एजीएम को पता चला कि चालक के पिता को हृदयघात आ गया। घर से फोन आते ही वह डिपो में सूचना दिए बिना तुरंत निकल गया। दो घंटे बाद रात आठ बजे दूसरा चालक वहां आने पर बस रवाना की गई,लेकिन तब तक 20 यात्री वापस लौट गए थे।
More Stories
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले
सुबह की ताजा खबरें (28 मार्च 2023, मंगलवार)
अल्मोड़ा :परचून की दुकान में शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार