उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब फायर सीजन 15 फरवरी से शुरू हो सकता है। ऐसे में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 13 फरवरी को मॉक ड्रिल कराई जाएगी।
की जाएगी मॉक ड्रिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले पहले यह मॉक ड्रिल 30 जनवरी को होने वाली थी। अब 13 फरवरी को मॉक ड्रिल होगी। अधिकारियों के अनुसार, मॉक ड्रिल प्रदेश के सात जिलों में होगी। इसमें कई विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे। इसके लिए वन विभाग ने फायर सीजन से पहले नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।