उत्तराखंड: गृह कलेश के चलते युवक ने खाया जहर

ऋषिकेश: गृह कलेश के चलते एक युवक के जहरीले पदार्थ का सेवन करने की घटना सामने आई है। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों का कहना है कि युवक अब खतरे से बाहर है।

पत्नी से विवाद होने पर उठाया यह कदम

जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र सिंह(30) पुत्र रंजीत सिंह थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के नीलकंठ के निवासी हैं। मंगलवार की सुबह शैलेंद्र का अपनी पत्नी के साथ मामूली विवाद हुआ। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लेकर आए। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद बताया कि शैलेंद्र की हालत अब खतरे से बाहर है।