उत्तराखंड: रोडवेज के पास ई- टिकट मशीन का संकट, आय पर पड़ रहा बुरा असर

उत्तराखंड: उत्तराखंड परिवहन निगम के पास ई-टिकट मशीन की किल्लत  चल रही है । उत्तराखंड परिवहन निगम के पास कम से कम 500 से अधिक ई-टिकट मशीनों का संकट चल रहा है। ई-टिकट मशीन की कमी से रोडवेज कि आय पर बुरा असर पड़ रहा है ।काम चलाने के लिए छोटे रूट की गाड़ी के लौटने पर दूसरी बस में वही मशीन दी जाती है  ताकि काम चल सके।

2013 से ई-टिकट मशीनों सिस्टम की शुरूआत हुई


2013 से ई-टिकट मशीनों सिस्टम की शुरूआत की गयी थी । इससे परिचालकों को फायदा भी हुआ। क्योंकि मशीन सटीक किराया बता देती है । मशीनों की मरम्मत को लेकर कई दिक्कत आती है। कुमाऊं क्षेत्र के डिपो की मशीनों को देहरादून  भेजा जाता है। जहां मशीन को ठीक होने में कम से कम  20 दिन से अधिक समय लग जाता है ।

जल्द से जल्द निगम को दूसरी कंपनी से ई- मशीनें लेनी चाहिए

रोडवेज के हर कर्मचारी द्वारा ई-टिकट मशीनों की मांग को लेकर मुद्दा उठाया जाता है । कर्मचारी नेताओं का कहना है की जल्द से जल्द निगम को दूसरी कंपनी से ई- मशीनें लेनी चाहिए । फिलहाल समस्या के समाधान को लेकर अफसरों का कहना है कि जल्द नई खरीद की जाएगी।