October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां आए भूकंप के झटके, 4.1 मैग्नीट्यूट रही तीव्रता


उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार की रात पिथौरागढ में 12 बजकर 39 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।

इतनी रही तीव्रता-

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूट थी। इसका केंद्र भारत-नेपाल सीमा थी। भूकंप की गहराई 10 किमी बताई जा रही है। जब यह झटके महसूस किए गए तब रात का समय था, इसलिए लोगों ने इसका आभास नहीं किया। इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!