1,578 total views, 4 views today
लोहाघाट: बाराकोट ब्लॉक के पड़ासोंसेरा गांव में अंगीठी की गैस से दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। शनिवार को शवों का पंचनामा भर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पड़ासौंसेरा गांव के मूल निवासी गिरधर सिंह अधिकारी (58) और उनकी पत्नी कलावती देवी (55) पांच दिन पहले ही चंडीगढ़ से गांव आए थे। ठंड से बचने के लिए वह अंगीठी जलाकर सोये थे। शुक्रवार सुबह बिस्तर में पति-पत्नी मृत पड़े पाए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे राजेन्द्र सिंह के आने के बाद दंपति का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज(10 अगस्त)…..कल प्रदेश की महिलाएं उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी…