रुद्रपुर: विवाह समारोह में शामिल होने गए दंपति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शिमला बहादुर निवासी रामदेव अपनी पत्नी सूचइया (63) के साथ ई-ब्लाक में शादी समारोह में गए थे। जहां दोनों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी और दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सोमवार को सूचइया ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार मामला फूड पॉइजनिंग का है।