1,233 total views, 2 views today
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच एक सीरीज खेली जाएगी। माना जा रहा है कि अगले साल मार्च में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इस बात की घोषणा की है।
2022-23 में अफगानिस्तान को खेलने हैं 11 वनडे इंटरनेशनल मैच
भविष्य दौरे कार्यक्रम (FTP) के तहत अफगानिस्तान को 2022-23 में 11 वनडे इंटरनेशनल, चार टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। भारत के खिलाफ सीरीज के अलावा अफगानिस्तान 2022 में नीदरलैंड्स, जिंबाब्वे, आस्ट्रेलिया और आयरलैंड के साथ भी सीरीज खेलेगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच टी20 विश्व कप 2021 में खेला गया था, जिसे भारत ने 66 रन से जीता था। भारत की बात करें तो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
More Stories
उत्तराखंड: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बनें उत्तराखंड के “राज्य ब्रांड एम्बेसडर”, सीएम ने दी जानकारी
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल मे लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लक्ष्य का शानदार प्रदर्शन, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन