उत्तराखंड: बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगी इलाज की सुविधा, जाने कैसे

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के बुजुर्गों से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। प्रदेश के बुजुर्गों को अब जल्द ही घर बैठे इलाज की सुविधा मिलेगा।

जल्द बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगी उपचार की सुविधा

मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श, पैथोलाजी जांच, दवा आदि की सुविधा उन्हें घर पर ही प्रदान की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग योजना तैयार कर रहा है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को हर 15 दिन में फोन करेगा और उन्हें घर बैठे स्वास्थ्य जांच की सुविधा देगा। टीम फोन पर जानकारी मिलने के बाद वृद्ध के घर जाकर जांच करेगी। जरूरत होने पर अस्पताल भी पहुंचाया जाएगा।