उत्तराखंड : इस तारीख को उत्तराखंड की 70 सीटों पर होगा चुनाव, जानें

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव तिथियों का ऐलान कर दिया है । मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील च्रंदा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान किया जाएगा । वहीँ 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी।

जाने कहाँ होगा क़ब मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश में सात चरणों में यानी 10 फरवरी से 07 मार्च तक, गोवा, पंजाब में 14 फरवरी तथा मणिपुर में 27 फरवरी व 3 मार्च को मतदान होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी सुशील चंद्र, ने बताया कि सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि, कानून-व्यवस्था की स्थिति और खतरे की आशंका को देखते सभी चुनावी राज्यों में पर्याप्त सीएपीएफ कंपनियां तैनात की जाएंगी।

15 जनवरी तक राजनैतिक रैलियों पर लगाई गई रोक

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच उत्तराखंड में 15 जनवरी तक राजनैतिक रैलियों पर रोक लगाई गई है। 21 जनवरी से उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी।
चुनाव के लिए और नाम वापसी 31 जनवरी तक हाे सकेगी। कोविड केसों के कम होने पर ही रैली करने की अनुमति दी जाएगी। चंद्रा ने कहा कि 21 जनवरी से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।