कोरोना महामारी का दौर जारी है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार कम होने लगी है, लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद भी कुछ कावड़िए हरिद्वार पंहुचे।
हरिद्वार आए 14 कावड़िए-
कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी 14 कावड़िए हरिद्वार पंहुचे। जानकारी के अनुसार रविवार को हरियाणा से कुछ कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे।
पुलिस ने किया केस दर्ज-
जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद कांवड़ियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
किया गया क़्वारंटीन-
हरिद्वार आए सभी कांवड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में बने सेंटर में 14 दिन के लिए क्वांटाइन किया गया है।