अल्मोड़ा: धौलादेवी ब्लाॅक के तोली में लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इतने करोड़ के नुकसान का अनुमान

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लाॅक के तोली में लीसा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसके बाद तेजी से यह आग की लपटें विकराल होती चली गई ।

मशीनों के ओवरहीट होने से उठी चिंगारी-

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मनिआगर से लगे तोली क्षेत्र में गिरीश पेटशाली उर्फ गंगू की लीसा कारखाने की दुकान में कामगार काम कर रहे थे, कि अचानक आग की लपटें उठने लगी। जिसमें मशीनों के ओवरहीट होने से चिंगारी उठने से आग बढ़ी।

फायर ब्रिगेड को दी सूचना-

इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पंहुचेदमकल के तीन वाहनों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों और फायर टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया

करोड रूपये के उत्पाद को नुकसान होने का है अनुमान-

जिसमें भीषण अग्निकांड में बिरोजा व कैमिकल कारखाने में करीब 1 करोड़ रुपये के उत्पाद को नुकसान होने का अनुमान है।