3,963 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एसटीएफ ने फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम सचिन अवस्थी बताया गया है।
फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर युवकों को ठगता था-
सचिन अवस्थी फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर देहरादून के युवाओं से ठगी करता था। यह काफी लोगों को नौकरी का लेटर के एवज में पैसा लेता था। जिस पर एसटीएफ ने फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहनने, आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाकों में घूमने की सूचना मिलने पर इसे गिरफ्तार कर लिया है। वही इससे पूछताछ की जा रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)