उत्तराखंड: हरिद्वार पंहुचे मशहूर सिंगर हनी सिंह, नीलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना, युवाओं से की यह खास अपील

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह हरिद्वार पंहुचे। यहां उन्होंने महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

भगवान शिव की भक्ति में हुए लीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यो यो हनी सिंह ने यहां नीलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की आराधना की। उन्होंने मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर खास पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने बहुत अच्छी मुहिम चलाई है। मैं उनकी इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी युवाओं से अपील करता हूं कि नशे से दूर रहें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। उनका यह संदेश युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करने में मदद कर सकता है।