उत्तराखंड के नैनीताल जिले से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। आजकल सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के समीपवर्ती ज्योलीकोट से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत-
नैनीताल के समीपवर्ती ज्योलीकोट आम पड़ाव क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ राहगीरों ने सुबह 6 बजे के आसपास सड़क किनारे युवक को लहुलुहान हालत में देखा, जिसे किसी अज्ञात वाहन ने रौंदा था।
पुलिस को दी सूचना-
जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पंहुची। जिसमें जांच में युवक की मौत हो चुकी थी। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार में मचा कोहराम-
पुलिस द्वारा मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद शव की पहचान ज्योलीकोट गांजा निवासी दिवेश सिंह बोरा, उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। जो अविवाहित था और दिहाड़ी मजदूरी करता था। इस घटना की खबर मृतक के परिजनों को दे दी गई है। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।