May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अफगानिस्तान के कंधार में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या की निंदा की

 4,232 total views,  2 views today

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पूरे विश्व में मानवीय मुद्दों की जटिलता पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। सशस्त्र संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा विषय पर सुरक्षा परिषद में अपने वक्तव्य में श्री श्रृंगला ने कहा कि कोविड महामारी ने इस स्थिति को और जटिल बना दिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के कंधार में भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या की निंदा की।

सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराने का प्राथमिक दायित्व संबंधित देश का है

श्री श्रृंगला ने कहा कि भारत का मानना है कि मानवीय संकट में सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराने का प्राथमिक दायित्व संबंधित देश और उसकी सरकार का है। हालांकि उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता निष्पक्ष रूप से दी जानी चाहिए।

आतंकवाद बर्दाश्त नही किया जाएगा

श्री श्रृंगला ने कहा कि भारत मानवीय संकट की सभी स्थितियों में मानवीयता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश सचिव ने कहा कि किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बिल्कुल सहन नहीं किया जाना चाहिए।