सड़क हादसे में घायल बेटे को अस्पताल देखने आ रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गयी । तबसे मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
जानिये पूरा मामला
घटना बिलासपुर की है । जहां सड़क हादसे में घायल पुत्र को देखने अग्रसेन अस्पताल आ रहे बिलासपुर निवासी व्यक्ति की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। रामपुर निवासी 55 वर्षीय इंद्रजीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के पुत्र हरमन दीप सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इस पर उसे किच्छा रोड स्थित अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया । शनिवार को इंद्रजीत सिंह अपने छोटे भाई परमजीत सिंह के साथ बाइक से अग्रसेन अस्पताल आ रहे थे। इसी बीच किच्छा रोड स्थित भदईपुरा में ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे इंद्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका भाई चोटिल हो गए। यह देख ट्रक चालक मौका मिलते ही फरार हो गया।
तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची और घायल इंद्रजीत सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है । फिलहाल पुलिस द्वारा ट्रक चालक की तलाश की जा रही है ।