उत्तराखंड: पहले युवक ने शादी डॉट कॉम से की दोस्ती, दुष्कर्म के बाद किया शादी से इंकार

यहां एक युवक ने एक लड़की से शादी डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से पहले दोस्ती की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया । और इसके बाद जब लड़की ने युवक से शादी के लिए कहा तो ये युवक ने शादी के लिए साफ़ इंकार कर दिया ।

जाने पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को नैनीताल निवासी एक युवती ने लालकुआं थाने में चमोली निवासी एक युवक के खिलाफ शादी कर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई । युवती ने पुलिस को बताया कि शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसकी दोस्ती प्रकाश बिष्ट निवासी लाटू धार, रमारा तल्ला, गैरसैंण, जिला चमोली हाल निवासी एन 91, शिवालिक नगर, थाना रानीपुर, जिला हरिद्वार से हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया 29 अक्तूबर 2021 को वह अपने चाचा को उपचार के लिए ऋषिकेश लेकर आई थी। और वह इस बीच रायवाला में अपनी बहन के घर रुकी हुई थी । प्रकाश उससे मिलने बहन के घर आया और रात को वहीं रुक गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रकाश ने उसको शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने प्रकाश से शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी के लिए साफ़ इंकार कर दिया ।

आरोपी गिरफ्तार

युवती की तहरीर पर लालकुआं थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना रायवाला क्षेत्र की है जिस कारण रायवाला थाना पुलिस को मुकदमे की जांच  स्थानांतरित कर दी गयी । सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।