उत्तराखंड: पहली बार बदरीनाथ धाम में हुआ आरएसएस की ओर से पथ संचलन, इतने स्वयंसेवकों ने लिया भाग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में गोपेश्वर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन

जिस पर बदरीनाथ धाम में पहली बार पथ संचलन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामीनारायण मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण और नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे प्रार्थना के साथ हुआ। इसके बाद स्वयंसेवक बैंड की धुनों, वंदेमातरम और भारत माता की जय के उदघोष के साथ बदरीनाथ धाम के माणा रोड, बस टर्मिनल मार्ग, मंदिर मार्ग होते हुए साकेत तिराहे से बदरीनाथ मंदिर की ओर आगे बढ़े। जो सोमवार को स्वामीनारायण मंदिर से शुरू हुआ। यह पथ संचलन बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार पर संपन्न हुआ। जिसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने बदरीनाथ धाम में दर्शन भी किए। पथ संचलन में 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने गणवेश के साथ भाग लिया।