उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीते रविवार की रात्रि सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार का निधन हो गया।
दी अंतिम विदाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार का पार्थिव शरीर उक्रांद के झंडे के साथ देहरादून रोड स्थित उनके आवास से दोपहर दो बजे पूर्णानंद घाट लाया गया, जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोग शामिल हुए।