March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उपवा जिलाध्यक्ष व एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में आयोजित हुआ जागरुकता कैम्प

डा0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड के मार्गदर्शन में उपवा जिलाध्यक्ष  रितु राय व प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक- 04.02.2023 को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु पुलिस लाईन अल्मोड़ा में जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया।

पुलिस परिवार की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुक करते हुए इस गंभीर बीमारी के कारणों व लक्षणों की जानकारी देकर रोकथाम के तरीके बताये गये

     जागरुकता कैम्प में जिला महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से आयी चिकित्सकों की टीम डा0 ऊषा खाती व स्टाँफ नर्स ज्योति द्वारा कैम्प में उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुक करते हुए इस गंभीर बीमारी के कारणों व लक्षणों की जानकारी देकर रोकथाम के तरीके बताये गये जिससे सभी महिलायें लाभान्वित हुई। 

कैम्प में उपस्थित रहे

     जागरुकता कैम्प में जिला नोडल अधिकारी उपवा म0उ0नि0 बरखा कन्याल, म0उ0नि0 एलआईयू सुमन, म0उ0नि0 हेमा कार्की, म0उ0नि0 पूनम रावत कोतवाली अल्मोड़ा सहित पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा/एलआईयू/कोतवाली अल्मोड़ा/महिला थाना अल्मोड़ा में नियुक्त महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलायें उपस्थित रही।