March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह की चुनौती की स्वीकार

 2,149 total views,  6 views today

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में चुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय नजर‌ आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं को घसियारी कहे जाने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को चुनावी अभियान की शुरुआत करने उत्तराखंड दौरे पर आए थे।इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी से ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए उन्हें खुली बहस की चुनौती भी दे डाली।

हरीश रावत ने किया पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। वह‌ किसी भी स्थान पर बहस के लिए तैयार हैं। हालांकि पद की गरिमा के हिसाब से वह केंद्रीय गृहमंत्री से छोटे हैं, लेकिन कांग्रेस ने जो काम किए हैं उसके आधार पर वह केंद्रीय गृहमंत्री पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह को वह इसके लिए धन्यवाद देते हैं कि प्रदेश सरकार ने कोई काम नहीं किए फिर भी वह सरकार को प्रशंसाओं का चेक दे गए। हरीश रावत ने आगे कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश की बेटी-बहनों को जिस तरह से घसियारी बताकर संबोधित किया गया। वह उत्तराखंड की नारी शक्ति का अपमान है।