1,202 total views, 2 views today
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर बद्री विशाल के दर्शन किए। पूर्व मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की।
आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद ने चमोली जिले के अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन बद्रीनाथ पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में आई आपदा से ग्रस्त क्षेत्र माणा, जोशीमठ, बड़गांव, ढाक, तपोवन, रैणी, बेनाकुली, लांमबगड, पांडुकेश्वर, सुराईंठोटा, भलगांव फागती, तमक नाले का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया और कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों को फिर से पटरी पर लाने के लिए यथासंभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्रवाही किए जाने के निर्देश दिए जाएंगे।
More Stories
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले
सुबह की ताजा खबरें (28 मार्च 2023, मंगलवार)
अल्मोड़ा :परचून की दुकान में शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार