उत्तराखण्ड: टीएचआर वितरण की नई व्यवस्था का विरोध कर रहे महिला स्वयं सहायता समूहों के समर्थन में आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत


महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिए जाने वाले टेक होम राशन (टीएचआर) के वितरण की नई व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है। जिसमें अब महिला स्वयं सहायता समूहों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उतर गए है।

टीएचआर की पहले से चल रही प्रक्रिया रहे जारी-

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में करीब डेढ़ लाख महिलाएं टीएचआर के वितरण से जुड़ी हुई हैं। यदि नयी व्यवस्था के तहत टेंडर होंगे तो संबंधित कंपनी को जगह-जगह स्टोर बनाने पड़ेंगे। जिससे स्टोर से आंगनबाड़ी केंद्रों तक पोषक आहार पहुंचाने में कठिनाई होगी। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सचिव को निर्देश दिए हैं कि टीएचआर की पहले से चल रही प्रक्रिया को ही जारी रखा जाए।