उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उधम सिंह नगर में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पंतनगर थाना के सिडकुल चौकी पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
सिडकुल क्षेत्र में बाइक चोरी की हो रही थी घटनाएं
एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि कुछ समय से सिडकुल क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। जिससे वादियों की तहरीर पर थाना पंतनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चौकी पुलिस ने सिडकुल के डेकन कंपनी के पास से चोरी हुई बाइक के साथ दीपक शर्मा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चोरी की बाइक की बरामद
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिडकुल, ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर में चोरी करता था और चोरी की बाइक ओने-पोने दाम पर बेचता था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है, जबकि दोनों नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जा रहा है।