December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: नौकरी का झांसा देकर कर्नल की बेटी के साथ फ्राड, ठगे 71 हजार रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में साइबर ठगो का गिरोह बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस भी लगातार लोगों को जागरूक कर‌‌ रही है।

नौकरी के नाम पर ठगी-

एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। जहां कर्नल की बेटी से नौकरी के नाम पर 71 हजार रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में प्रीति नागरा निवासी टर्नर रोड ने शिकायत की है। उनके पति कर्नल परमजीत सिंह नागरा हैं। उनकी बेटी अंचिता को इंस्टाग्राम अकाउंट पर नमाई रिक्रूटमेंट नाम से बने अकाउंट से मैसेज मिला। मैसेज में सोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रमोशनल मैनेजर पद का ऑफर दिया गया था। दिए गए नंबर पर बात की गई शालिनी नाम की महिला से संपर्क हुआ। जिसने नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया। जिसके आधार पर आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मांगे‌ गये‌। कोरोना की बात कहते हुए ऑनलाइन इंटरव्यू की बात कही गई। जिसके बाद नौकरी के लिए फीस, कुछ फाइल चार्जेज व रजिस्ट्रेशन के नाम पर 71 हजार रुपये अलग-अलग तारीख में जमा करवा लिए गए। 71 हजार देने के बाद आरोपी और रकम मांगने लगे। ठगी का अहसास होने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!