उत्तराखंड से जुड़ी खबर है। उत्तराखंड के काशीपुर में जमीन बेचने के नाम पर 1.14 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोपी सुमेर कौशिक की जमानत अर्जी द्वितीय एडीजे की अदालत ने खारिज कर दी।
जानें पूरा मामला
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेलावाला निवासी हरचरन सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप का के सुमेर कौशिक उर्फ हिमांशु कौशिक निवासी बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई ने जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर उससे 1,14,03,297 रुपये हड़प लिए हैं। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। धोखाधड़ी के मामले में एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी सुमेर कौशिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अधिवक्ता की और से उसकी जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
जमानत याचिका खारिज
एडीजीसी रतन सिंह कांबोज और विपिन अग्रवाल ने जमानत का विरोध किया। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत खारिज कर दी।