उत्तराखंड: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

किया जाएगा सम्मानित-

इस कार्यक्रम में नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेगी दा समेत 44 अन्य हस्तियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र दिया जाएगा।इसके अलावा 12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।