1,150 total views, 2 views today
उत्तराखंड में आपदा के दौरान आई बाढ़ के कारण इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर गिर्जिया मंदिर में लगने वाला गंगा स्नान मेला नहीं होगा। ऐसे में जानकारी के अभाव में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर में मंदिर बंद होने की सूचना देने के लिए फ्लैक्सी लगाई जाएगी साथ ही मंदिर गेट पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
बड़े पैमाने पर मंदिर के नीचे नदी में बोल्डर जमा हुए
बता दें कि पिछले महीने 18 व 19 अक्टूबर को उत्तराखंड में आई भारी वर्षा के कारण गिर्जिया मंदिर के पास बाढ़ आ गई थी। जिससे मंदिर की सीढिय़ों व पुल को नुकसान पहुंचा था। साथ ही बड़े पैमाने पर मंदिर के नीचे नदी में बोल्डर जमा हो गए हैं। जिस वजह से मंदिर में लगने वाला गंगा स्नान मेला निरस्त कर दिया गया है। गिर्जिया देवी मंदिर समिति सचिव डा. देवी दत्त दानी ने कहा कि मंदिर में मेले के अनुरूप व्यवस्था नहीं हो पाई थी। गंगा स्नान मेले में करीब एक लाख तक श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर स्थल पर बड़े पत्थर जमा होने व पुल की सीढिय़ोंं की मरम्मत ठीक से नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं के चोटिल होने का खतरा है। इसीलिए गंगा स्नान पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई छात्रा, पर्ची में लिख रखें थे सवालों के जवाब
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील