उत्तराखंड: कल से हरिद्वार में गंगा उत्सव का आयोजन, जानें खास उद्देश्य

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

चार नवंबर को होगा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगा उत्सव 2024 का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन चार नवंबर को हरिद्वार के चंडी घाट पर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम का आठवां संस्करण होगा। जो पहली बार नदी के किनारे मनाया जाएगा। एनएमसीजी हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। यह आयोजन गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जाता है। इसके अलावा इसका उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना भी है।