उत्तराखंड: आज शीतकाल के लिए बंद होंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध व देश के तीसरे सबसे बड़े गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

आज 30 नवंबर को बंद होंगे गेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज 30 नवंबर को बंद हो जाएंगे। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोले जाते हैं, जिन्हें आज 30 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिया जाता है। 30 नवंबर को पार्क के गेट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जिसके बाद शीतकाल में वन्यजीवों की चहलकदमी पर ट्रैप कैमरों से नजर रखी जाएगी।