उत्तराखंड: सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर्स के लिए सुनहरा अवसर, उत्तराखंड थीम पर बनाए फिल्म, मिलेगा शानदार पुरस्कार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर्स के लिए खास अवसर की शुरुआत की है।

मिलेगा शानदार पुरस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड आए थे। यहां उन्होंने उत्तरकाशी के हर्षिल में जनसभा की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए जो सुझाव दिए थे। उस पर धामी सरकार ने काम शुरू कर दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर्स के लिए लाखों का इनाम पाने का यह सुनहरा अवसर है। जिस पर उन्हें उत्तराखंड की तय की गई थीम पर प्रमोशन फिल्म बनानी होगी। जो फिल्म कसौटी खरी उतरेगी, उसे सरकार पुरस्कार देगी। उत्तराखंड फिल्म परिषद ने यह योजना तैयार की है। जिसके बाद परिषद ही कंटेट क्रिएटर्स के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इस प्रतियोगिता के लिए आठ श्रेणियों होंगी। हालांकि अभी इस पर विचार हो रहा है कि इसे उत्तराखंड के लोगों के लिए रखा जाए या सबके लिए खुली प्रतियोगिता की जाए।