उत्तराखंड: सरकारी स्कूल की बेटियां सीखेंगी आत्म सुरक्षा के गुर, दिया जाएगा यह प्रशिक्षण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब बेटियां आत्म सुरक्षा के गुर सीखेंगी। सरकारी स्कूल की बेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बेटियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत स्कूल में ही जूडो, कराटे, ताइक्वाडो मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य स्थानीय स्तर पर ट्रेंड प्रशिक्षक की व्यवस्था करेंगे, जो तीन महीने तक इसका प्रशिक्षण देगा। इस प्रशिक्षण के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रारंभिक शिक्षा के 680 और माध्यमिक शिक्षा के 1870 विद्यालयों का चयन किया गया है।