उत्तराखंड: कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी को लेकर सरकार सख्त, देर से पंहुचने पर होगी यह कार्यवाही, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकारी दफ्तरों में अब अधिकारियों, कर्मचारियों की देरी नहीं चलेगी।

जारी किए आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी एक मई से अनिवार्य की थी। अब विभागों में इसे लेकर सख्ती होगी। इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से सभी प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, सचिव, मंडलायुक्त, विभागाध्यक्ष, जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। आज इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं। इसी क्रम में महीने में तीन दिन देर होने पर माफी मिलेगी, लेकिन चौथी बार देर होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।