राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने राजभवन में अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तथा विवेक शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलवाई ।
जानिये राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के बारे में
मुख्य सूचना आयुक्त बने अनिल चंद्र पुनेठा साल 1984 बैच के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) हैं। वह आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं और यहीं से रिटायर हुए थे। कहा जाता है कि वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेहद पसंदीदा अधिकारी थे। वहीं राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए विवेक शर्मा वकील हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं ।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।