उत्तराखण्ड के नवनियुक्त राज्यपाल श्री लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह ने गुरूवार को अपने राजभवन कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता, अनुशासन, समर्पण की भावना के साथ जनहित के कार्यों को पूरी ईमानदारी से करने की बात कही।
प्रदेशवासियों के जीवन में सुख एवं समृद्धि लायेगा
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा शिल्प और सृजन के देवता हैं। उनको पौराणिक सिविल इंजीनियर भी माना जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह पावन पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख एवं समृद्धि लायेगा।