1,911 total views, 2 views today
उत्तराखंड में अब विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूली बस व वैन में जीपीएस लगाया जाएगा। इससे यह जानकारी मिल सकेगी कि स्कूल बस व वैन किस रास्ते पर जा रहे हैं और इन्हें पूरे सफर में कितना समय लगा है । परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विद्यालय शिक्षा सचिव को निर्देश दिए हैं कि छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूली वाहनों में जीपीएस लगाया जाए।
इसलिए लिया निर्णय
अब स्कूल खुलने लगे हैं जिसके चलते वैन बसों का संचालन किया जाएगा । स्कूलों बसों को कभी टैक्स में छूट भी दी जाती है । यह देखने को मिला है कि कभी कभी वैन और बसें व्यवसायिक लाभ कमाने के उद्द्देश्य से ऑफ रुट भी हो जाती है ।इसके अलावा कई बार वैन में विद्यार्थियों के साथ बदसूलकी की घटनाएं भी सामने आयी है । जिससे अभिभावकों को भी अपने बच्चों की चिंता बने रहती है । इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वाहनों में जीपीएस लगाने का निर्णय लिया है ।
स्कूलों को भी सर्वर का लिंक दिया जाएगा
यह योजना के अनुसार जिन वाहनों में जीपीएस लगाए जाएगा, उन्हें परिवहन विभाग के साफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों को भी इस सर्वर का लिंक दिया जाएगा ताकि वे भी वाहनों की सही स्थिति पर नजर बना सके ।
More Stories
आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पंहुचेंगें लक्ष्य सेन, होगा भव्य स्वागत
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन