उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन होने वाला है। महाकुंभ का आगाज जल्द होने वाला है।
विशेष कुंभ बस सेवा शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को इस महाकुंभ 2025 में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने विशेष कुंभ बस सेवा शुरू की है। यह बस प्रतिदिन ऋषिकेश से प्रयागराज को रवाना होगी।
इतना होगा किराया
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम ने कुंभ स्पेशल 49-सीटर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह बस ऋषिकेश से रोज सुबह 10 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। जिसमें यात्रियों को यह सेवा 1080 रुपये प्रति व्यक्ति के किराए पर उपलब्ध होगी। बताया गया है कि यह बस रोजाना निर्धारित समय पर चलेगी। बस में सभी यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी।