उत्तराखंड: घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत

चम्पावत: जंगल में घास लेने गई महिला पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। गुलदार महिला को घसीटते हुए जंगल में दूर तक ले गया। महिला के शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर बरामद हुआ।

अपनी साथी महिलाओं के साथ गई थी जंगल

जानकारी के मुताबिक मीना नरियाल (35) पत्नी रमेश सिंह नरियाल निवासी ढकना बडोला गांव सोमवार को साथी महिलाओं के साथ गांव के पास जंगल में घास लेने गई हुई थी। इस दौरान गुलदार ने पहले एक अन्य महिला देवकी देवी पर हमला करने की कोशिश की। शोर मचाने पर गुलदार ने पास में ही घास काट रही मीना नरियाल पर पीछे से हमला बोल दिया और उसे घसीटता हुआ ले गया। काफी खोजबीन करने के बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर महिला का शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।