पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। अब गुलदार के आतंक से मानव जीवन भी सुरक्षित नहीं है। वही रूद्रप्रयाग से गुलदार के आतंक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।
दो साल की मासूम बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला-
रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के अंतर्गत सिल्ला-ब्राह्मण गांव में शनिवार रात को गुलदार ने दो वर्ष की बच्ची को अपना निवाला बना लिया। जिस वक़्त गुलदार बच्ची को आंगन से उठा कर ले गया।
घर से काफी दूर मिला बच्ची का शव-
इस घटना से परिवार वालों ने काफी हल्ला और शोर किया, लेकिन गुलदार बच्ची को उठाकर भाग गया था, देर रात्रि बच्ची की खोज की गई तो बच्ची का शव घर से काफी दूर मिला।
परिवार में मचा कोहराम-
इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बूरा हाल है। वही गाँव में शोक की लहर है और गुलदार के आतंक का भय भी बना हुआ है। वही वन विभाग वाले भी मौके पर घटना स्थल पर पंहुचे है।
एक दिन पहले महिला पर किया था हमला-
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को गुलदार ने एक महिला पर भी हमला किया था। उस समय महिला ने दराती से गुलदार पर वार किया तो गुलदार भाग गया। जिसमें महिला हल्की घायल हो गई थी, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में उपचार किया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने राजकीय इन्टर कॉलेज चौड़ा अनुली में लगाई जागरूकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी
उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बड़ी ठंड
उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, युवाओं में दिख रहा खासा उत्साह