December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग में गुलदार ने दो वर्षीय बच्ची को बनाया अपना निवाला, गाँव में बनी दहशत

पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। अब गुलदार के आतंक से मानव जीवन भी सुरक्षित नहीं है। वही रूद्रप्रयाग से गुलदार के आतंक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।

दो साल की मासूम बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला-

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के अंतर्गत सिल्ला-ब्राह्मण गांव में शनिवार रात को गुलदार ने दो वर्ष की बच्ची को अपना निवाला बना लिया। जिस वक़्त गुलदार बच्ची को आंगन से उठा कर ले गया।

घर से काफी दूर मिला बच्ची का शव-

इस घटना से परिवार वालों ने काफी हल्ला और शोर किया, लेकिन गुलदार बच्ची को उठाकर भाग गया था, देर रात्रि बच्ची की खोज की गई तो बच्ची का शव घर से काफी दूर मिला।

परिवार में मचा कोहराम-

इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बूरा हाल है। वही गाँव में शोक की लहर है और गुलदार के आतंक का भय भी बना हुआ है। वही वन विभाग वाले भी मौके पर घटना स्थल पर पंहुचे है।

एक दिन पहले महिला पर किया था हमला-

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को गुलदार ने एक महिला पर भी हमला किया था। उस समय महिला ने दराती से गुलदार पर वार किया तो गुलदार भाग गया। जिसमें महिला हल्की घायल हो गई थी, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में उपचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!