उत्तराखंड: आंगन में खेल रही नन्ही बच्ची पर झपटा गुलदार, इस तरह बची मासूम की जान

प्रदेश में जंगली जानवरों का आतंक बरकरार है।  अब खबर पिथौरागढ़ से आ रही है। पिथौरागढ़ जिले से लगे चंतोला गांव में भी इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार गांव में कभी भी धमक जाता है। इस कारण ग्रामीण दहशत में हैं।

छह साल की बच्ची पर किया हमला

बुधवार की रात गुलदार ने आंगन में खेल रही छह साल की प्रियांशी चंतोला पर एकाएक हमला कर दिया। उस वक्त परिवार के लोग भी बाहर ही थे।  उनके हो-हल्ला करने से मासूम बच गई, हालांकि इस हमले में उसके हाथ में गुलदार के नाखून से गहरे घाव हुए हैं।

वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग

गुरुवार की सुबह उसे बेरीनाग अस्पताल ले गए। पिता आनंद राम ने बताया कि यदि हम लोग हल्ला नहीं करते तो गुलदार बेटी को अपना निवाला बना देता। ग्राम प्रधान दीपा देवी ने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इसके अलावा नरगोली गांव में भी शाम होते ही गुलदार की धमक देखी गई है।