उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राजनीति जगत में इन दिनों बड़ी हलचल मची हुई है। दो दिन पहले भाजपा से निष्कासित और मंत्री पद से बर्खास्त किए गए हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जुड़ने की चर्चा जोर पकड़ रही है।
आज होगा फैसला-
उत्तराखंड बीजेपी से निष्कासित कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर आज फैसला हो जाएगा। जिसमें अभी संशय बना हुआ है। वही हरक रावत ने कहा ‘वह कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’ हरक ने कहा ‘हरीश रावत उनके बड़े भाई जैसे हैं और वह उनसे सैकड़ों बार माफी मांग सकते हैं। रावत ने कहा ‘मैंने आज सुबह कांग्रेस नेताओं से बात की। वह फैसला करके मुझे बताएंगे जिसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार करूंगा।’ उन्होंने कहा ‘मैं उत्तराखंड का विकास चाहता हूं। ‘