उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए। जिसमें उत्तराखंड चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आज एक बड़ा बयान दिया।
होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को कर देना चाहिए दहन-
जिस पर पद एवं पार्टी टिकट बेचने का इल्जाम लगने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निष्कासित कर दें। उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी इल्जाम गंभीर हैं। रणजीत रावत द्वारा लगाए गए टिकट और पार्टी के पोस्ट बेचने के आरोप पर हरीश रावत ने ये बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा कि होलिका जल रही है। कांग्रेस हरीश रावत नाम की बुराई को भी उसमें जला दे।
हरीश रावत पर लगाए थे आरोप-
बीते सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने हरीश रावत पर बड़ा आरोप लगाया था। रणजीत रावत ने कहा था कि हरीश रावत ने चुनाव में टिकट बेचे हैं। जिसमें रणजीत रावत ने ये भी आरोप लगाया था कि हरीश रावत के कारण ही कांग्रेस रामनगर, लालकुआं और सल्ट सीट हारी है।