उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले इतने एएनएम, जारी हुआ अंतिम परीक्षा परिणाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के रिक्त पदों का अंतिम परिणाम जारी हो गया है।

इतने पदों पर तैनाती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें रिक्त 391 पदों पर अंतिम परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। इस प्रक्रिया के तहत चयन बोर्ड द्वारा कुल 352 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। परिणाम जारी हो गया है। वहीं 31 पदों पर चयन परिणाम हाई कोर्ट में दायर रिट के चलते रोका गया है। जिसमें जिसमे अल्मोड़ा जनपद में 37, बागेश्वर 13, चमोली 29, चम्पावत 13, देहरादून 51, हरिद्वार 8, नैनीताल 38, पौडी 57, पिथौरागढ़ 23, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी 27, ऊधमसिंह नगर 36 तथा उत्तरकाशी में 14 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तैनाती दी गई है। जिन्हे जल्द तैनाती दी जाएगी।