उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में अब देहरादून जिले में भी मुर्गे, मांस और अंडों के प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगा दिया है।
डीएम के निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में मुर्गे, मांस और अंडों के प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगाया है। इसके साथ ही जिले के पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वन विभाग को तालाब, झील और नदियों के आसपास रहने वाले पक्षियों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखने और किसी भी मृत या बीमार पक्षी की सूचना तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम ने यूपी से सटी सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित कर जीवित मुर्गों, मुर्गे के मांस और अंडों के प्रवेश पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई है।