March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: धारचूला में बादल फटने से हुई भारी तबाही, 2 लोगों की मौत, मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए संकट पैदा कर रही है। इस बारिश से लोग डर के साए में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। वही उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस तबाही में 2 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 7 लोगों लापता बताए जा रहे हैं। जिसमें 5 से ज्यादा मलबे में फंसे हो सकते हैं। वही 7 घर जमीजोंद हो गये हैं।

बादल फटने से भारी नुकसान-

पिथौरागढ़ के धारचूला से 12 किमी दूर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग से लगे जुम्मा गाव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। वही धारचूला तपोवन में एनएचपीसी के दो आवासीय परिसर काली नदी में समा गए हैं। हालात बहुत खराब हो रहे हैं। रविवार रात उत्‍तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील और नेपाल के गांव में एक साथ बादल फटने से भारी तबाही मची है।

टीम द्वारा राहत बचाव कार्य जारी-

रविवार को यहां भूस्खलन हुआ। जिसमें गांव के नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं। वही कई मकान क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। रात में ही गांव से भागकर ग्रामीणों ने सुरक्ष‍ित जगह में जाकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना पर मौके पर पंहुची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व दल की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है। जिसमें टीम द्वारा
फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।