March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क और थूकने पर लगेगा भारी जुर्माना

 2,958 total views,  2 views today


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं। उनके लिए यह खबर बेहद जरुरी है। जी हाँ अगर आप पहाड़ों की रानी मसूरी या ऋषिकेश के अलावा जिले के अन्य पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करने जा रहे हैं तो जान ले यह बात-

पड़ेगा भारी जुर्माना-

देहरादून समेत मसूरी, ऋषिकेश, सहस्रधारा, गुच्चूपानी समेत जितने भी पर्यटन स्थल है, वहां जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क या थूकते हुए पकड़ा गया तो उसे पांच सौ रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। यदि दोबारा पकड़े गए तो यह जुर्माना सात सौ और तीसरी बार बिना मास्क के पकड़े गए तो एक हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।