उत्तराखंड: ऋषिकेश एम्स में हेली एंबुलेंस सेवा इस दिन से शुरू, पीएम करेंगे शुभारंभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में अब हेली एंबुलेंस सेवा शुरू हो रहीं हैं।

मरीजों के लिए राहत की खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में यह सेवा शुरू हो रहीं हैं। जिस पर 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सेवा का वर्चुअली माध्यम से विधिवत शुभारंभ करेंगे। इससे प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से अति गंभीर रूप से घायल को हेली एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में शीघ्र पहुंचाया जा सकेगा। जो एक बड़ी राहत की पहल‌ भी है।

निःशुल्क होगी यह सेवा

इस संबंध में बताया गया है कि समस्त उत्तराखंड के लोगों को यह लाभ मिलेगा। संजीवनी योजना के अतंर्गत संचालित यह सेवा निशुल्क होगी। सेवा टाल-फ्री नंबर शीघ्र जारी किया जाएगा।