उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रूद्रपुर में जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहे पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति घायल हो गया।
भालू के हमले में चरवाहा घायल-
जानकारी के अनुसार रविवार को जौलासाल बन क्षेत्र में चोरगलिया बेलखत्ता निवासी शकूरअली पुत्र मक्खन सुतलीमठ रेंज में मवेशी चराने गया था। वह मवेशियों को पत्ते तोड़ खिला रहा था। तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। शकूर के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मवेशी चरा रहे लोग मौके पर पहुंच गये। शोर सुन भालू शकूर को घायलावस्था में छोड़ जंगल की ओर भाग गया। वही ग्रामीणों ने घायल को नानकमत्ता सीएचसी में भर्ती कराया। जिसके बाद व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नानकमत्ता से सीएचसी सितारगंज में भर्ती कराया गया।